नजारों मे नजारा देखाऐसा नजारा नहीं देखा,आसमान मे जब भी देखामेरे भीम जैसा सितारा नहीं देखाआंबेडकर जयंती की शुभकामनाये
बाबा तेरी कलम के बल हम राज करते है।तेरी करनी पे बाबा हम नाज करते है।बदलेगा वक्त ओर जमाना भी।जय भीम के उदघोष से ये आगाज करते है
आज का दिन है बड़ा महानबनकर सूरज चमका इक इंसानकर गये सबके भले का ऐसा कामबना गये हमारे देश का संविधान
आज का दिन है बड़ा महानबनकर सूरज चमका इक इंसानकर गये सबके भले का ऐसा कामबना गये हमारे देश का संविधान
आज का दिन है बड़ा महानबनकर सूरज चमका इक इंसानकर गये सबके भले का ऐसा कामबना गये हमारे देश का संविधान
नज़ारे देखे हमने हजारोंदेखा न कभी ऐसा नजाराआसमां में देखे सितारे बहुतपर भीम जैसा सितारा न देखा
कुरान कहता है मुसलमान बनोबाइबल कहता है ईसाई बनोभगवत गीता कहती है हिन्दू बनोलेकिन मेरे बाबासाहेब कासंविधान कहता है मनुष्य बनो
गरज उठे गगन सारा,समुन्दर छोडें आपना की नारा,हिल जाए जहान सारा,जब गूंजे “जय भीम” का नारा।आंबेडकर जयंती की शुभेच्छा
कर गुजर गये वो भीम थे,दुनिया को जगाने वाले भीम थे,हमने तो सिर्फ इतिहास पढा है यारो,इतिहास बनाने वाले मेरे भीम थे।
मैं ऐसे धर्म को मानता हूँ जो स्वतंत्रता, समानता, और भाई-चारा सीखाये..– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर
नींद अपनी खोकर जगाया हमको,आँसू अपने गिराकर हँसाया हमको,कभी मत भूलना उस महान इंसान को,जमाना कहता हैं “बाबासाहेब आंबेडकर” जिनको,अम्बेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.