अपरा एकादशी में श्री हरि विष्णु और
महालक्ष्मी की पूजा की जाती है
यह तिथि की शुरुआत 15 मई 2023
को प्रातः 2:46 मिनट पर होगी
यह तिथि
16 मई 2023
को प्रातः 1:03 मिनट पर समाप्त होगी
इस व्रत को करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाएगी।
इस दिन चावल और जड़ों में उगने वाली सब्जियों का सेवन नहीं कीजिए
आज के दिन बाल और नाखून नहीं काटना
यह व्रत रखने से आपके पाप धुल जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है
आर्थिक परेशानियों से जुड़े हो तो साथ में आज मां लक्ष्मी की भी पूजा कीजिए
अपरा एकादशी रखने से शरीर के रोग मुक्त हो जाते हैं