Ukhane in Hindi for Haldi Kunku
Ukhane in Hindi for Haldi Kunku ये खास महिलाओ के लिए लिखे गये है. महाराष्ट्र मे हलदि कुंकू का प्रोग्राम बहुत हि धुम धाम से मनाया जाता है. यदि किसी सोसायटी मे पूजा रखी जाती है तो यह प्रोग्राम मनाया जाता है. इस प्रोग्राम में महिलाओं को गिफ्ट दिया जाते है और उनके मनोरंजन के लिए कही प्रकार के खेल खेले जाते है.
Ukhane in Hindi for Haldi Kunku आपको इंटरनेट पर बहुत ही काम मिलेंगे. इस वेबसाईट के माध्यम से हम आपको सभी प्रकार के उखाणे देते है. उखाणा लेना महाराष्ट्र की परंपरा मे पुराने दिनों से चला आ रहा है. अगर आपको यह उखाणे पसंद आ गये है तो सभी के साथ शेअर करना न भुले.
1- हलदी कुंकू के लिये मे आज, सज धज के हुई हू रेडी,
_______________ जिको बांधी है मेने, ७ जन्म के लिये बेडी.2- कुंकू लगाके, भर गयी है मेरी मांग,
_____________ जिका नाम लेती हू, आज सुनैरी है सांज.3- हलदी कुंकू है एक, शादी शुदा महिलाओ कि शान,
आप सभिके केहनेपर, _______________ जिका लेतीहू मै नाम.4- हलदी कुंकू मै, संगीत खुर्ची का रखा है गेम,
मेरे नाम के आगे, ____________ जी का लगाहे नेम.5- हलदी कुंकू मै सभी महिलाओ को, मिलते है गिफ्ट,
____________ जी मुझे शादी के पेहले, बोहोत देते थे लिफ्ट.6- इनकि है राशी तुला, और मेरी है मिन,
_____________ जी का नाम लेतीहू, आज हलदी कुंकू का है दिन,7- पती कि निशाणी है, गले का मंगलसुत्र,
___________ जी से मिल गये है मुझे, २ पुत्र.8- है किशन कन्हैया, मै प्रणाम करती हू तुझे,
मै खुदको भाग्यवान मानती हू, __________ जैसे पती दिये हे मुझे.9- सारेलोग आनेसे, आज कि दिन बन गया है खास,
____________ जी चाहिये मुझे, ७ जन्मोकेलिये मेरे पास.10- फुलोसे सजाया है, हलदी कुंकू का प्लेट,
______________ जी के लिये, हमेशा खुला है मेरे दिल का गेट.11- हलदी कुंकू के कारण सोसायटी मै, महिलाओं की हो गई है भीड़,
________________ मेरे पति सोसायटी के सेक्रेटरी है, तो आप सभी को लगेगी उनकी नीड.12- हलदी का रंग है पीला, और कुंकू का लाल,
______________ जी के जीवन मै, में बहुत हु खुशहाल.
जीवनसाथीवर पाठवली होती, यांनी रिक्वेस्ट, परंतु _____________ रावांना केले मी, आयुष्यभरासाठी एकसेप्ट.
किस किस को अपनी लव स्टोरी कहु, _______आज से तुम______ परिवार की बहु.
बिझनेस मध्ये झाला, गेल्यावर्षी तोटा, तरीपण ___ रावांनी उडवल्या, लग्नात १०० च्या नोटा.