कोरोना कि वजह से, रुकी हुई थी शादी,
______ आज आपके साथ घर आके, मिल गयी आझादी.
उत्तराखंड में फेमस हे हरिद्वार,
______और _______ का अमर रहे प्यार.
राजस्थान में फेमस हे, जयपुर शहर,
_______मेरे सागर, और में उनकी लहर.
किस किस को अपनी लव स्टोरी कहु,
_______आज से तुम______ परिवार की बहु.
पैसो से नहीं मिलती सारी खुशिया,
______आज हो तुम______ परिवार की बिटिया.
नहीं चाहिए मुझे, बंगला और कार,
__________मुझे चाहिए बस, आपका प्यार.
कॉलेज मे किया था, उसको प्रपोज,
________ के घरवालोने, शादी के लिये नही किया अपोज.
काशी मे बहती है, गंगामैया पवित्र,
______ जी के नामका, पेहना हे मंगलसूत्र.
शेरावाली मैया, प्रणाम करती हू तुझे,
______ जी का नाम लेतीहू, अखंड सुहाग दो मुझे.
Click here For More
माँ बाप ने किया, मेरा कन्यादान,
______ जीने दिया मुझे, सुहागन का मान.